Realme 2 Pro स्मार्टफोन की कीमत में एक बार फिर से कटौती की, जानें नई कीमत

Realme 2 Pro को जब भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था, तब ये 8GB रैम और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन था. इस स्मार्टफोन को 13,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था. हालांकि कुछ समय पहले इस स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई थी, तब ये ये स्मार्टफोन 12,990 रुपये में उपलब्ध था. पिछले महीने फ्लिपकार्ट मोबाइल बोनांजा सेल के दौरान इसमें डिस्काउंट दिया गया था और इसके बेस मॉडल को 11,990 रुपये में सेल में उपलब्ध कराया गया था. अब कंपनी ने जानकारी दी है कि इस कीमत को परमानेंट कर दिया गया है. यानी इसमें एक बार फिर 1,000 रुपये की कटौती कर दी गई है.

परमानेंट कटौती के बाद Realme 2 Pro के तीनों वेरिएंट अब 1,000 रुपये की कटौती के साथ उपलब्ध रहेंगे. इसका 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट अब 12,990 रुपये की जगह 11,990 रुपये में उपलब्ध रहेगा. वहीं 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 13,990 रुपये में और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 15,990 रुपये में उपलब्ध होगा. खबर लिखे जाने तक नई कीमत को फ्लिपकार्ट पर अपडेट नहीं किया गया है. हालांकि प्राप्त जानकारी के अनुसार नई कीमतों को ऑफलाइन रिटलर्स पर लागू कर दिया गया है.

Realme 2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

ये स्मार्टफोन भारत में कंपनी के लाइनअप में सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है और इसमें प्लास्टिक बॉडी डिजाइन दिया गया है. इस स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 और 19.5:9 रेश्यो के साथ 6.3-इंच (1080×2340 पिक्सल) फुल-HD+ स्क्रीन दी गई है. इसमें Adreno 512 GPU और 4GB/ 6GB/ 8GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 660 AIE ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है.

रियलमी 2 प्रो की बैटरी 3,500mAh की है और ये एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS OS 5.2 कस्टम UI पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए Realme 2 Pro के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है. यहां 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं.   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button