Realme का ये नया फोन हुआ भारत में लॉन्च, ऐसे मिलेगा 6,599 रुपये में

Realme Narzo 80 Lite 4G को भारत में बुधवार को लॉन्च किया गया। ये Realme Narzo 80 Lite 5G का 4G वर्जन है, जो पिछले महीने आया था। नया फोन कुछ हल्के स्पेसिफिकेशन के साथ आता है ताकि इसकी कीमत बजट में रखी जा सके। इस फोन में 90Hz डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है, जिसे 128GB तक की स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। Narzo 80 Lite 4G वायर्ड और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसमें 6,300mAh की बैटरी दी गई है।

Realme Narzo 80 Lite 4G की भारत में कीमत
Realme Narzo 80 Lite 4G की भारत में शुरुआती कीमत 7,299 रुपये रखी गई है, जो 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए है। इसका एक 6GB + 128GB वर्जन भी है जिसकी कीमत 8,299 रुपये है। खरीदारों को 700 रुपये का वाउचर भी मिलेगा जिससे इन वेरिएंट्स की इफेक्टिव कीमत 6,599 रुपये और 7,599 रुपये हो जाएगी।

फोन को ओब्सीडियन ब्लैक और बीच गोल्ड कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है और ये 28 जुलाई दोपहर 12 बजे एक फ्लैश सेल के जरिए उपलब्ध होगा। इसकी पहली ओपन सेल 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

Realme Narzo 80 Lite 4G के स्पेसिफिकेशन्स
Narzo 80 Lite 4G डुअल-सिम (नैनो + नैनो) सपोर्ट करता है और इसमें Android 15 बेस्ड Realme UI 6.0 दिया गया है। इसमें 6.74-इंच का HD+ (720 x 1600 पिक्सल) LCD स्क्रीन है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 563 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। Realme का दावा है कि इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.4% है और ये NTSC कलर गैमट का 83.5% कवरेज देता है।

इस फोन को 1.8GHz पीक क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर Unisoc T7250 प्रोसेसर से पावर किया गया है। इसमें Mali G57 MP1 GPU, 6GB तक की RAM और 128GB तक की स्टोरेज मिलती है। कंपनी का कहना है कि वर्चुअल RAM को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Realme ने इसमें कई AI-बेस्ड फीचर्स दिए हैं जैसे कि AI Boost, AI Call Noise Reduction 2.0, और Smart Touch।

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें एक 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जो OV13B10 सेंसर और f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। सेकेंडरी सेंसर स्पेसिफाई नहीं किया गया है। फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जो SC520CS सेंसर और f/2.2 अपर्चर के साथ आता है।

Narzo 80 Lite 4G में कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 4G, Bluetooth 5.2, Wi-Fi 5, GPS और USB Type-C शामिल हैं। इसकी बॉडी IP54 रेटेड है, जिससे ये डस्ट और वॉटर स्प्लैश से प्रोटेक्टेड है। साथ ही, इसमें ArmorShell प्रोटेक्शन भी दी गई है जो मिलिट्री ग्रेड शॉक रेसिस्टेंस देती है। इसका डाइमेंशन 167.20 x 76.60 x 7.94mm है और वजन 201 ग्राम है।

फोन में 6,300mAh की बैटरी दी गई है जो 15W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग भी दी गई है। कंपनी के मुताबिक, एक बार चार्ज करने पर ये बैटरी 20.7 घंटे YouTube और 19 घंटे Instagram चलाने में सक्षम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button