रियलमी Neo 7 का Bad Guys लिमिटेड एडिशन, 7000 mAh बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर से होगा लैस

Realme Neo 7 के बैड गाइस लिमिटेड एडिशन की इंस्पिरेशन लॉन्गक्वान तलवार से ली गई है जो इसकी चमकदार सिल्वर स्टैम्पिंग प्रोसेस में रिफ्लेक्ट होती है। रियर की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ माइक्रो- इंग्रेवड पैटर्न हैं। इसके अलावा स्पेशल एडिशन कस्टमाइज सिस्टम एलिमेंट्स के साथ लाया जा रहा है जो अपीरियंस को और भी बेहतर करते हैं।

Realme Neo 7: इस महीने की शुरुआत में रियलमी ने चाइनीज मार्केट के लिए डाइमेंसिटी 9300 प्लस प्रोसेसर और 7,000 mAh बैटरी वाले Realme Neo 7 को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस फोन का “The Bad Guys Limited Edition” लॉन्च करने का फैसला किया है। इसे Sword Soul सिल्वर कलर में लाया जा रहा है। ब्रांड ने इस डिवाइस की लॉन्च डेट भी कन्फर्म कर दी है। इसे 3 जनवरी को चाइना में लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं अपकमिंग स्मार्टफोन की पूरी डिटेल।

Realme Neo 7: बैड गाइस लिमिटेड एडिशन
Realme Neo 7 के बैड गाइस लिमिटेड एडिशन की इंस्पिरेशन लॉन्गक्वान तलवार से ली गई है, जो इसकी चमकदार सिल्वर स्टैम्पिंग प्रोसेस में रिफ्लेक्ट होती है। रियर की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ माइक्रो-इंग्रेवड पैटर्न हैं। इसके अलावा स्पेशल एडिशन कस्टमाइज सिस्टम एलिमेंट्स के साथ लाया जा रहा है, जो अपीरियंस को बेहतर करते हैं।

थीम बेस्ड एक्सेसरीज
यूजर्स को आकर्षक फील देने के लिए इसमें यूनीक आइकन, डायनैमिक वॉलपेपर्स, फिंगरप्रिंट स्टाइल और चार्जिंग एनिमेशन दिए गए हैं। फोन में थीम बेस्ड एक्सेसरीज से भरा एक “ट्रेजर बॉक्स” भी शामिल है।

Realme Neo 7 के स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन में 6.78 इंच का BOE S2 OLED पैनल है जिसका रेजॉल्यूशन 1.5k और रिफ्रेश रेट 120Hz है। परफॉर्मेंस के लिए लिमिटेड एडिशन D9300+ चिप से लैस है। इसे 16 GB तक LPDDR5x रैम और 1 TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 7,000 mAh की बैटरी दी गई है।

Neo 7 के रियर कैमरा सेटअप में OIS सपोर्ट वाला 50MP का Sony IMX882 मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 15 पर चलता है जिसके ऊपर Realme UI 6.0 की लेयर है। फिलहाल, इस फोन को चाइना में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत अभी सामने नहीं आई है। भारत और ग्लोबल मार्केट में इसके लॉन्च किए जाने की उम्मीद कम ही है। भारत में भी वैसे इसके लॉन्च की संभावना कम ही है।

Back to top button