अगले पांच दिनों तक गर्मी का तेवर देखने के लिए तैयार हो जाइए, 44 डिग्री पहुंचा पारा..

अगले पांच दिनों तक गर्मी का तेवर देखने के लिए तैयार हो जाइए। बुधवार को चली गर्म हवाओं ने आग बरसाने वाले मौसम की झलक भी दिखलाई जिससे पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार रहा।

 अगले पांच दिनों तक गर्मी का तेवर देखने के लिए तैयार हो जाइए। बुधवार को चली गर्म हवाओं ने आग बरसाने वाले मौसम की झलक भी दिखलाई, जिससे पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। गुरुवार से दिन के समय चलने वाली तेज सतही हवाओं की भविष्वाणी के बाद साफ है कि पारा सातवें आसमान पर होगा। यानी जेठ की गर्मी पहाड़ चढ़ेगी

मौसम विभाग की मानें तो मई में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इस दौरान हल्की बूंदबांदी भी गर्मी पर बेअसर साबित होगी। पिछले तीन दिनों से तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। हालांकि राहत की बात यह थी कि गर्म हवाएं नहीं चल रही थी। बुधवार दोपहर एक घंटे तक गर्म हवाओं से शहर जूझता रहा। इसकी वजह से पारा चढ़कर 44.2 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा।

सड़क पर निकलने में कर रहे परहेज

सूरज के ताप के कारण लोगों ने सड़क पर निकलने से परहेज किया। गर्मी के करण लाल बत्ती पर रुकने वाले लोग दूर किनारे पेड़ों के नीचे खड़े होकर ग्रीन सिग्नल का इंतजार करते रहे। इलाहाबाद विश्वविद्यालय भूगोल विभाग के प्रो. एआर सिद्दीकी ने कहा कि शक्तिशाली तूफान मोखा के रास्ता बदलने की वजह से उत्तर प्रदेश में इसका कोई खास असर पड़ने की संभावना कम है।

अगले पांच दिन तक पड़ने वाली गर्मी से अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। गुरुवार से संभावित तेज सतही हवाएं तापमान में वृद्धि करेंगी। तेज सतही हवाओं की वजह से धूल भरी आंधियां चल सकती है। ऐसा ही मौसम बना रहा तो 21 मई तक तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

Back to top button