देशभर के किसी भी बैंक में जाने से पहले जरुर पढ़ लें ये खबर, वरना झेलेंगे मुसीबत

देशभर के किसी भी बैंक में जाने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें। यह आपको बड़ी मुसीबत से बचाएगी।

जी हां, अगर आप बैंक जा रहे हैं तो अपना आई डी कार्ड या आधार कार्ड साथ लेकर जाएं। बैंक किसी भी काम में ये प्रूफ मांग सकता है।

देशभर के किसी भी बैंक में जाने से पहले जरुर पढ़ लें ये खबर, वरना झेलेंगे मुसीबतसाथ ही अगर, बैंक से ज्यादा कैश निकालना है तो तो भी आपको इसकी जरूरत पड़ेगी। इसके बिना आप पचास हजार रुपए से ज्यादा पैसे नहीं निकाल पाएंगे।

अब पैसे निकालने के लिए बैंक जाते वक्त आपको ये डॉक्यूमेंट भी अपने साथ रखने होंगे। सरकार ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों में अब हर उस व्यक्ति की फोटो कॉपी के साथ ओरिजनल आईडी का मिलान करना जरूरी कर दिया है जो एक तय सीमा से अधिक नकदी का लेनदेन करते है।

 
देश में मनी लॉन्ड्रिंग और कालेधन के पर अंकुश लगाने के लिए यह बदलाव किया गया है। रिपोर्टिंग इकाइयों को खाता खोलने वाले किसी व्यक्ति या 50,000 रुपये से अधिक का लेन-देन करने वालों से बायोमेट्रिक पहचान नंबर, आधार और अन्य आधिकारिक दस्तावेज लेना जरूरी है.
पीएनबी के अधिकारी एस रावत ने बताया कि, आरबीआई पहले से ही बैंक  खातों को आधार से लिंक करने का नोटिफिकेशन जारी कर चुकी हैं। ऐसे में पैसे निकालने के लिए आईडी प्रूफ जरूरी है। इसके बिना पैसा जारी नहीं होगा।

 
Back to top button