RCB अपने माथे पर लगे इस ‘धब्‍बे’ को कैसे मिटा पाएगी?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को गुरुवार को अपने होमग्राउंड एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हाथों 6 विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी। इस हार के साथ ही आरसीबी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। आरसीबी ने मौजूदा सीजन में अपने होमग्राउंड पर दूसरा मैच खेला और उसे लगातार दूसरी शिकस्‍त झेलनी पड़ी। दिल्‍ली से पहले आरसीबी को गुजरात से पराजय झेलनी पड़ी थी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को गुरुवार को आईपीएल 2025 के 24वें मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हाथों 13 गेंदें शेष रहते 6 विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी। आरसीबी का मौजूदा सीजन में अपने होमग्राउंड पर खराब प्रदर्शन रहा है।

रजत पाटीदार के नेतृत्‍व वाली आरसीबी ने एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर मौजूदा सीजन में लगातार दूसरा मैच गंवाया। दिल्‍ली से पहले आरसीबी को अपने होमग्राउंड पर गुजरात टाइटंस के हाथों शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। वैसे, दिल्‍ली के खिलाफ मिली हार के बाद आरसीबी के नाम एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

आरसीबी का शर्मनाक रिकॉर्ड
आरसीबी आईपीएल इतिहास में अपने होमग्राउंड पर सबसे ज्‍यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है। आरसीबी की एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर यह 45वीं हार रही। आरसीबी ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को पीछे छोड़ते हुए यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया। अपने होमग्राउंड पर सबसे ज्‍यादा मैच हारने के मामले में दिल्‍ली दूसरे स्‍थान पर काब‍िज है।

दिल्‍ली ने अरुण जेटली स्‍टेडियम में 44 मैच गंवाए हैं। अपने होमग्राउंड पर सबसे ज्‍यादा मैच गंवाने की लिस्‍ट में कोलकाता नाइटराइडर्स तीसरे स्‍थान पर काबिज है। केकेआर ने ईडन गार्डन्‍स पर 38 मैच गंवाए हैं। आरसीबी का जीत-हार अनुपात 0.977 है, जबकि केकेआर का जीत-हार अनुपात 0.840 है। केकेआर का जीत-हार अनुपात 1.394 रहा।

मैच का हाल
आरसीबी ने दिल्‍ली के खिलाफ पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए। जवाब में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 17.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। केएल राहुल ने दिल्‍ली की जीत में अहम भूमिका निभाई और 53 गेंदों में सात चौके व छह छक्‍के की मदद से नाबाद 93 रन बनाए।

अक्षर पटेल के नेतृत्‍व वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स की यह चार मैचों में चौथी जीत रही। दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम आईपीएल 2025 में लगातार चाथी जीत रहीं। दिल्‍ली की टीम आईपीएल में लगातार चौथी जीत दर्ज की और वो प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर है। वहीं, आरसीबी पांच मैचों में तीन जीत व दो हार के साथ तीसरे स्‍थान पर काबिज है।

Back to top button