RCA के नए प्रेसिडेंट होंगे सीपी. जोशी, ललित मोदी के बेटे को 5 वोट से हराया

जयपुर.सीपी. जोशी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन यानी RCA के नए प्रेसिडेंट होंगे। जोशी ने ललित मोदी के बेटे रुचि मोदी को 5 वोट से हराया। RCA की 6 पोस्ट्स में से जोशी खेमे के चार जबकि मोदी गुट के 2 कैंडिडेट जीते। इलेक्शन ऑब्वर्जर के तौैर पर एके. पांडे और लोकपाल ज्ञानसुधा मिश्रा मौजूद थे। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जोशी को जीत पर ट्वीट कर बधाई दी। कुल 33 वोट थे। जोशी को 19 और रुचिर को 14 वोट मिले।
RCA के नए प्रेसिडेंट होंगे सीपी. जोशी, ललित मोदी के बेटे को 5 वोट से हराया
नांदू को भी जीत…
– सेक्रेटरी के लिए आरएस नांदू इलेक्शन जीते। वो मोदी गुट के हैं और उन्हें 17 वोट मिले।
– वाइस प्रेसिडेंट इलेक्शन में इकबाल को जीत मिली। महेंद्र नाहर ज्वॉइंट सेक्रेटरी होंगे।

ये भी पढ़े: पीएम मोदी के कहने पर सब्सिडी छोड़ने वालों को गैस सिलेंडर 79 रुपए सस्ता, बाकी को 4 रुपए महंगा

RCA के सामने ये चैलेंज
– RCA से जुड़े कई जिला क्रिकेट संघों के कोर्ट केस चल रहे हैं। ये बीसीसीआई से सस्पेंशन खत्म कराने में दिक्कत पैदा कर सकते हैं।
– बता दें कि बीसीसीआई ने तीन साल पहले RCA को बोर्ड से सस्पेंड किया था। जोशी के सामने सबसे बड़ा चैलेंज बीसीसीआई से सस्पेंशन रद्द कराना होगा। ललित मोदी अब भी नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं। लिहाजा, सस्पेंशन खत्म कराना आसान नहीं होगा।
– राजस्थान की डोमेस्टिक क्रिकेट में भी RCA की वजह से दिक्कतें हैं। अंडर 19 चैंपियनशिप अटकी हुई है। इसके अलावा जून में कोल्विन शील्ड होनी है। इसी शील्ड के बेस पर राजस्थान की रणजी टीम सिलेक्ट होती है।
– सूत्रों के मुताबिक, RCA के पास फंड की भी काफी दिक्कतें हैं। उसके इम्प्लॉईज को दो महीने से सैलेरी भी नहीं मिली है।
Back to top button