RCA में घमासान; कन्वीनर डीडी कुमावत पर आरसीए के कांग्रेसीकरण का आरोप

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) में इन दिनों सियासी और प्रशासनिक उठापटक तेज हो गई है। इस बीच बीजेपी विधायक और RCA की एडहॉक कमेटी के पूर्व संयोजक जयदीप बिहाणी ने मौजूदा कन्वीनर दीनदयाल कुमावत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बिहाणी ने कहा कि कुमावत RCA और क्रिकेट का “कांग्रेसीकरण” करना चाह रहे हैं, और सत्ता में आते ही वे खुद को ही “ब्रह्मा” समझने लगे हैं।

“कभी कुर्सी देखी नहीं, अब खुद को ब्रह्मा समझ रहे हैं”
मीडिया से बातचीत में बिहाणी ने तीखा हमला करते हुए कहा, “मुझे लगता है कुमावत ने पहले कभी कुर्सी नहीं देखी। अब जैसे ही उन्हें अधिकार मिले, उन्होंने सबकुछ अपने नियंत्रण में लेना शुरू कर दिया है। RCA में फैसले अब बहुमत से नहीं, सिर्फ कन्वीनर के निर्देशों पर लिए जा रहे हैं।”

लोकपाल की नियुक्ति में गड़बड़ी का आरोप
बिहाणी ने लोकपाल नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुमावत ने कांग्रेस शासन में नियुक्त किए गए लोकपाल भवानी सामोता को दोबारा नियुक्त किया, जो RCA के राजनीतिक एजेंडे को दर्शाता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह फैसला RCA में कांग्रेस का प्रभाव बढ़ाने के इरादे से लिया गया।

जोधपुर संघ को हटाने पर उठाए सवाल
पूर्व संयोजक ने कहा, “अगर जोधपुर जिला संघ को हटाना इतना ही जरूरी था, तो यह फैसला पहले ही दिन क्यों नहीं लिया गया? अब जाकर इसे लागू करना राजनीतिक स्वार्थ और सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का संकेत देता है।”

“मेरे कार्यकाल में पारदर्शिता थी”
बिहाणी ने अपने कार्यकाल को लेकर कहा कि जब वे RCA के संयोजक थे, तब कोई आर्थिक अनियमितता नहीं हुई। “हमने खिलाड़ियों के भविष्य को प्राथमिकता दी और हर निर्णय आपसी सहमति से लिया। कभी हालात इतने नहीं बिगड़े कि सड़क पर लड़ाई करनी पड़े,” उन्होंने कहा।

खींवसर ने किया समर्थन
धनंजय सिंह खींवसर ने भी बिहाणी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि “मैं RCA और क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य व पारदर्शिता के लिए समर्पित हूं। जो लोग RCA को अपने निजी स्वार्थ और भ्रष्टाचार का अड्डा बनाना चाहते हैं, उनके खिलाफ मैं सत्य के पक्ष में खड़ा रहूंगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button