RBI ने यथावत रखी ब्याज दरें, रेपो रेट 6.25 प्रतिशत पर बरकरार

 रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक खत्म हो गई है और समिति ने ब्याज दरों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है। इसके बाद अब रिवर्स रेपो रेट जहां 6.25 पर बनी रहेगी वहीं रेपो रेट 6 प्रतिशत पर कायम रहेगी। इसके साथ ही आम आदमी का सस्ते कर्ज की उम्मीदें अधूरा रह गया है।

RBI ने यथावत

आरबीआई ने सीआरआर को भी बरकरार रखा है लेकिन एसएलआर को 0.5 घटाया है जो 24 जून से लागू होगा। खबरों के अनुसार समिति की बैठक में इसके 5 सदस्य ब्याज दरों में किसी भी तरह के बदलाव के समर्थन में नहीं थे और सिर्फ एक सदस्य ने बदलाव का समर्थन किया था।

यह भी पढ़े: अब आए अच्छे की जगह बुरे दिनः 16 जून से रोज बदलेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए आरबीआई अधिकारियों ने कहा कि हम महंगाई पर नजर बनाए हुए हैं और एनपीए पर सरकार के साथ काम कर रहे हैं। छोटी बचत योजनाओं के अलावा महंगाई के आने वाले आंकड़ों पर भी नजर है।

Back to top button