RBI ने निकाली विभिन्न पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण लिमिटेड (बीआरबीएनएमपीएल) ने विभिन्न श्रेणी में सात पदों के लिए भर्ती निकली गयी हैं. यह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की सहायक इकाई है.  इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन रूप में 19 फरवरी तक किये जा सकते हैं. जो कि, आवेदन करने की अंतिम तिथि हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. RBI ने निकाली विभिन्न पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

असिस्टेंट मैनेजर (इंक मैन्यूफैक्चरिंक यूनिट), पद: 03 (अनारक्षित)

योग्यता: सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से केमिकल इंजीनियरिंग या पॉलिमर साइंस एंड टेक्नोलॉजी में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
इंक/मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट में दो साल का अनुभन होना चाहिए।
अथवा सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन या केमिकल नइंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
इंक/मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट में पांच साल का अनुभन होना चाहिए।

असिस्टेंट मैनेजर (राजभाषा) पद: 01 (अनारक्षित)
योग्यताः हिन्दी/हिन्दी ट्रांसलेशन में द्वित्तीय श्रेणी में एमए और ग्रेजुएशन में अंग्रेजी एक विषय के रूप में होना चाहिए।
अथवा अंग्रेजी में द्वित्तीय श्रेणी में एमए और ग्रेजुएशन में हिन्दी एक विषय के रूप में होना चाहिए।
अथवा संस्कृत में द्वित्तीय श्रेणी में एमए और ग्रेजुएशन में हिन्दी और अंग्रेजी एक विषय के रूप में होना चाहिए।
अथवा अंग्रेजी या हिन्दी/हिन्दी ट्रांसलेशन दोनों में एमए हो एक में कम से कम द्वित्तीय श्रेणी होनी चाहिए।
दो साल का अनुभव हिन्दी से अंग्रेजी या अंग्रेजी से हिन्दी ट्रांसलेशन का होना चाहिए।

वेतनमान: 56100 रुपये

चयन प्रक्रिया: आवेदन के आधार पर सबसे पहले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
इंटरव्यू के बाद मेधा सूची के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा।
आवेदक ज्यादा होने की स्थिति में संस्थान चयन का मानक ऊंचा कर सकता है।

उम्र सीमा: अधिकतम 31 साल

आवेदन शुल्क: 300 रुपये सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए।
अनुसूचित जाति, जनजाति, दिव्यांग एवं महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं।
आवेदन शुल्क पे ऑर्डर या बैंक ड्राफ्ट के रूप में जो बेंगलुरु में भुगतेय हो देना है।

Back to top button