RBI ग्राहकों को नए साल में देने जा रही है ये बड़ा तोहफा, अभी से ही कर दिया ये बड़ा ऐलान

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मोबाइल वॉलेट से भुगतान करने वाले ग्राहकों के लिए केवाईसी (KYC) करवाने की शर्त को समाप्त कर दिया है. RBI के नए निर्देश के अनुसार, जो लोग मोबाइल वॉलेट जैसे पेटीएम (Paytm), फोनपे (Phonepe) और ओलामनी (Ola Money) आदि से एक माह में 10 हजार रुपए से कम भुगतान करते हैं, उन्हें फुल केवाईसी करवाने की आवश्यकता नहीं है.

इससे पहले मोबाइल वॉलेट का उपयोग करने वाले ग्राहकों को 31 मार्च 2020 तक फुल केवाईसी करवानी थी, नहीं तो उनका मोबाइल वॉलेट अकांउट बंद हो जाता. RBI के नए नियम के अनुसार प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) के लिए केवाईसी करवाने की आवश्यकता नहीं है. अब यदि आप एक महीने में 10 हजार रूपए तक रिटेल भुगतान करते हैं तो फुल केवाईसी की कोई जरूरत नहीं होगी, सिर्फ सेल्फ डिक्लेरेशन करना होगा.

नए साल में ग्राहकों को मिलेगी ये बड़ी खुशखबरी, बैंकों के मामले लेकर आई ये बड़ी खबर…

इसके साथ ही मोबाइल पर आने वाले ओटीपी के जरिए मोबाइल वॉलेट की सर्विस जारी रहेगी. किन्तु ये नई सुविधा केवल रिटेल भुगतान करने के लिए ही मिली है. मोबाइल वॉलेट की फुल केवाईसी किए बगैर PPI वॉलेट के माध्यम से बैंक ट्रांसफर नहीं होगा. आपको बता दें कि RBI के इस फैसले के पीछे ये वजह बताई जा रही है कि यदि 31 मार्च 2020 को केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि ही रहती तो केवाईसी पूरी ना कर पाने के चलते करोड़ों मोबाइल वॉलेट अकांउट बंद होने वाले थे और निजी कंपनियों के लिए ग्राहकों की फिजिकल केवाईसी कर पाना  बेहद मुश्किल काम था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button