खुशखबरी: RBI का सबसे बड़ा तोहफा, अब बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं

मुंबई: बैंक में खाता खोलने के इच्छुक लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई है। RBI ने अपने नो योर कस्टमर (KYC) नियमों में बदलाव कर दिया है

अभी-अभी: रूस पर हुआ सबसे बड़ा हमला; हिल गई पूरी दुनिया

खुशखबरी: RBI का सबसे बड़ा तोहफा, अब बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं

इसके मुताबिक अब बैंक मोबाइल फोन के जरिए ही अपने कस्टमर का खाता खोल सकेंगे। जी हां। इस सुविधा के अनुसार अब बैंक मोबाइल पर वन टाइम पिन (OTP) का इस्तेमाल करने के बाद नए खाते खोल सकेंगे।
RBI के इस कदम से हो सकता है कि बैंक खाते खोलने की प्रक्रिया में तेजी आ जाए। RBI ने अपनी वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन में कहा है कि बैंक अपनी KYC प्रक्रिया को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से पूरा करने के लिए OTP मुहैया करा सकते हैं। वैसे इसके पहले बैंक को ग्राहकों की अनुमति लेना होगी।
इसके अलावा इन अकाउंट्स में कुल एक लाख रुपए से ज्यादा रकम नहीं रखी जा सकेगी। RBI के मुताबिक, ऐसे खातों में किसी एक वित्तीय वर्ष में कुल 2 लाख रुपए से ज्यादा रकम क्रेडिट नहीं होनी चाहिए।img_20161209015554rbi
 लोन अकाउंट्स के मामले में केवल टर्म लोन ही इलेक्ट्रॉनिक KYC का इस्तेमाल करते हुए मंजूर किए जा सकते हैं। मंजूर किए जाने वाले टर्म लोन की मात्रा किसी एक साल में 60,000 रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि RBI ने कहा कि बैंकों को ये खाते खोलने के सालभर के भीतर इनसे जुड़े कस्टमर्स के बारे में जांच-पड़ताल करनी होगी। ऐसा न करने पर इन खातों को बंद कर दिया जाएगा। 
 
Back to top button