RBI का बड़ा ऐलान, फरवरी के अंत तक खत्म हो जाएगी पैसे निकालने की पाबंदी !

नई दिल्ली : आम लोगों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि फरवरी के आखिरी तक बैंक और ATM से कैश निकालने पर लगी पाबंदी खत्म हो सकती है। दरअसल कैश की किल्लत में धीरे-धीरे हो रहे सुधार को देखते हुए RBI फरवरी के आखिर तक बैंकों और ATM से पैसे निकालने की पाबंदी खत्म कर सकता है। RBI ने हाल ही में ATM से पैसे निकालने की लिमिट सेविंग अकाउंड होल्डर्स के लिए बढ़ाकर 10 हजार रुपए रोजाना कर दी थी, लेकिन वीकली लिमिट को 24हजार रुपए ही रखा। वहीं, करंट अकाउंट होल्डर्स के लिए यह लिमिट 1 लाख रुपए वीकली है।
अभी-अभी: मोदी सरकार ने बनाई नई योजना, हर महीने युवकों को मिलेंगे 1500 रूपए!
एक रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी के आखिर तक सिस्टम में 78-88% करेंसी वापस आ सकती है। रिपोर्ट में यह कहा गया है कि अगले दो महीने में स्थिति पूरी तरह नॉर्मल हो जाएगी। कैश को लेकर स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है।
अभी अभी: मोदी सरकार ने जनता को दिया ये सबसे बड़ा तोहफ़ा, ख़ुशी से…
नोटबंदी के 50 दिन खत्म होने के बाद RBI ने 1 जनवरी से ATM से कैश निकालने की डेली लिमिट 2500 हजार रुपए से बढ़ाकर 4500 रुपए कर दी थी। हाल ही में इसे बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि RBI अबतक 60 फसदी (9.2 लाख करोड़ रुपए) से ज्यादा नोटों को बदल चुकी है।