करोड़ो दिलों पर राज करने वाले रज़ाक ख़ान की हुई मौत, पूरे देश में शोक की लहर
अगर आप गोविंदा की फ़िल्में देखने के शौक़ीन रहे हैं तो यकीनन आपको फैयाज टक्कर नाम का किरदार जरुर याद होगा | जी हाँ हम बात कर रहे हैं मशहूर हास्य कलाकार रज़ाक ख़ान की | अब रज़ाक ख़ान बस यादों में और परदे पर ही जिन्दा हैं क्योकि अभी उनका इंतकाल हो गया है |
जो आदमी भारत के करोड़ों लोगों के दिल में अपनी जगह बनाये हुए था और वहां पर राज करता था उसके खुद के अपने दिल ने उसको दगा दे दिया और रात तकरीबन साढ़े 12 बजे उन्हें हार्ट अटैक आया । उन्हें बांद्रा के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया जहाँ डॉ. भी ज्यादा देर तक उन्हें नहीं बचा पाए और इसी अस्पताल में उन्होंने अपनी आखरी सांस ली | रज़ाक ख़ान भले ही इस दुनिया को अलविदा कह गये हैं |
लेकिन उन्होंने ऐसा काम किया है कि वो हमेशा हमारे दिलों में जिन्दा रहेंगे | रज़ाक ख़ान परदे पर जितने चुलबुले दिखते थे उतने असल जिन्दगी में नहीं थे| जब वो किसी के भी सामने ऑफ़ स्क्रीन होते थे बहुत ही ज्यादा गंभीर दिखते थे | अगर कोई फेन कोई डायलोग सुनना चाहे उनसे तो रिक्वेस्ट करनी होती थी क्योकि अक्सर वो गंभीर ही रहते थे | इससे पहले लोग उन्हें उनके द्वारा निभाए गये एक किरदार मानिकचंद के नाम से जानते थे |
इसे भी पढ़े: #China के खिलाफ India का बड़ा फैसला, अब 5 साल तक बूरी तरह रोयेगा चीन….विडियो
इनके बहुत से नाम प्रसिद्ध थे जिनमे गोल्डन भाई, बाबू बिसलरी, मुन्ना मोबाइल, लकी चिकना आदि नामो से ज्यादा फेमस थे | आखिरी बार वो मशहूर शो कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल शर्मा में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाते हुए नजर आये थे | बॉलीवुड तक आने में रज़ाक ख़ान को बहुत समय लगा लेकिन जैसे ही एक बार गाडी ट्रैक पर आई तो फिर तो हर साल फिल्मे ही फ़िल्में उनकी झोली में थीं| उन्होंने बहुत बड़े बड़े लोगों के साथ काम किया है लेकिन वो कुछ ऐसे अदाकारी करते थे कि सामने बड़े कलाकार के होने के बाबजूद भी उनका अपना रोल कमजोर नहीं दीखता था |