यमुना नदी को ट्यूब के सहारे पार कर मतदान करने पहुंचे रहीमपुर खेड़ी वासी
हरियाणा विधानसभा चुनावों में मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यमुना नदी के अंदर टापू पर बसे गांव रहीमपुर खेड़ी के 120 ग्रामीण मतदाताओं ने यमुना नदी को टायर ट्यूब के सहारे पार किया और तीन किलोमीटर गांव मिर्जापुर में जाकर मतदान किया। जिला प्रशासन द्वारा रहीमपुर गांव के मतदाताओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं की थी।
ग्रामीण प्रेम सिंह, कृष्ण, सतबीर, विनोद, रामसिंह, संदीप, ईलमा, विनोद, जनारा, दिनेश, राजपाल व बिल्ला ने कहा कि यमुना के टापू पर बसे गांव रहीमपुर खेड़ी में मतदान केंद्र नहीं हैं । उन्हें यमुना को ट्यूब के सहारे पार कर गांव मिर्जापुर में आना पड़ता है। जान जोखिम में होती है। उनको सरकार ने इंजन बोट तक की सुविधा नहीं दी। सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए।