निवाड़ी में तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में आने वाले पृथ्वीपुर में एक सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना बुधवार रात की है तहसील कार्यालय के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। गंभीर रूप से युवक घायल हो गया था, जिसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया यहां पर इलाज के दौरान युवक की गुरुवार को मौत हो गई है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक का नाम हरगोविंद कुशवाहा था जो झिंगरा का रहने वाला था।

स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पृथ्वीपुर पहुंचाया यहां पर गंभीर हालत देखते हुए उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था, परिजनों का कहना है कि हरगोविंद किसी काम से बाहर गया था, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Back to top button