रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ पर लगा ब्रेक, करना होगा अभी और लंबा इंतजार…

रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित और रणवीर सिंह और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान द्वारा अभिनीत सिंबा साल 2018 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म के फर्स्ट पोस्टर लुक के बाद से ही दर्शकों के बीच इसे लेकर काफी चर्चा है। रणवीर सिंह के फैंस जल्द से जल्द इस फिल्म को देखने का इंतजार कर रहे हैं।
इस बीच रणवीर के फैंस के लिए ये खबर थोड़ी निराश कर सकती है। ऐसा लग रहा है कि फिल्म के लिए रणवीर के फैंस को कुछ और इंतजार करना पड़ेगा। खबरें हैं कि ‘सिंबा’ की शूटिंग में देरी हो रही है।
इससे पहले खबर थी कि ‘सिंबा’ की शूटिंग मई में शुरू हो जाएगी लेकिन रणवीर सिंह के कंधे में लगी चोट की वजह से फिल्म की शूटिंग में देरी हो सकती है। फिलहाल रणबीर सिंह इन दिनों स्विट्जरलैंड में छुट्टियां बिता रहे हैं।
रणवीर सिंह के पर्सनल लाइफ की बात करें तो खबर है कि रणवीर इस साल दीपिका पादुकोण के साथ नवंबर में शादी कर सकते हैं। दोनों परिवारों में शादी की डेट को लेकर मुलाकात भी हो चुकी है। अब देखना यह है कि शादी से पहले रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपने रिश्ते को ऑफिशियल करते हैं या फिर विराट अनुष्का की तरह गुपचुप शादी रचाते हैं।
सिम्बा 28 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में रणवीर के अपोजिट सारा अली खान नजर आने वाली हैं। बता दें कि सिंबा साउथ की फिल्म टेंपर का रिमेक है। टेंपर में ओरिजिनल विलेन का किरदार प्रकाश राज ने निभाया था।