Rani Mukerji ने खोला घर का राज, आदित्य संग लव स्टोरी बताने से किया इनकार

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) बॉलीवुड की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से एक हैं जो बड़े पर्दे पर अपनी उम्दा अदाकारी के लिए जानी जाती हैं, लेकिन निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखती हैं। वह न तो सोशल मीडिया पर हैं और ना ही अपनी बेटी या पति के साथ स्पॉट होती हैं।
यहां तक कि रानी मुखर्जी इंटरव्यूज के जरिए भी अपनी प्राइवेट लाइफ को जाहिर करने से बचती हैं। हाल ही में जब उनसे पति आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) के साथ उनकी लव स्टोरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि होस्ट का ही मुंह बंद हो गया। यही नहीं, उन्होंने अपनी बेटी को लेकर भी एक सीक्रेट शेयर किया।
रानी को डांट देती हैं बेटी आदिरा
दरअसल, रानी मुखर्जी नेटफ्लिक्स शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4 में आईं। इस शो में कपिल शर्मा और उनकी पलटन ने रानी के साथ खूब मस्ती की। इस दौरान एक ऑडियंस ने रानी मुखर्जी से बात की और बताया कि वह और उनके बेटे उनकी पत्नी से डरते हैं। जब उनका बेटा कोई गलती करता है तो वह अपनी पत्नी से उन्हें बचाते हैं और जब वह गलती करते हैं तो उनका बेटा बचाने आता है।
उन्होंने पूछा कि रानी और आदित्य में से कौन सबसे स्ट्रिक्ट पैरेंट है। इस पर एक्ट्रेस ने रिवील किया कि उनकी बेटी ही डांटती हैं। रानी मुखर्जी ने कहा, “मेरी बेटी आदिरा मुझे डांटती है।”
रानी ने पति को बताया रोमांटिक
इसके बाद अर्चना पूरन सिंह ने रानी मुखर्जी से आदित्य चोपड़ा को बतौर रोमांटिक पार्टनर रेटिंग देने के लिए कहा। एक्ट्रेस ने अपने पति को रोमांटिक पार्टनर के तौर पर 10 में से 15 स्कोर दिया। यह सुनते ही कपिल शर्मा ने उनसे लव स्टोरी पूछ लिया। कपिल ने कहा कि आदित्य ने आधी आबादी को रोमांस करना सिखाया, लेकिन वह और रानी कैसे प्यार में पड़े और कैसे एक्ट्रेस को प्रपोज किया।
रानी मुखर्जी ने प्रपोजल स्टोरी बताने से किया इनकार
कपिल शर्मा के इस सवाल का जवाब देने से मर्दानी एक्ट्रेस ने साफ-साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “नहीं, वो सब चीजें टीवी के लिए थोड़ी ना है।” कपिल ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं तो सारी पूछ भी नहीं रहा था, जो-जो टीवी पर बता सकते हैं, वही पूछ रहा था।” रानी मुखर्जी हंसने लगती हैं। कपिल ने पूरी कोशिश की कि वह उनकी प्रपोजल और लव स्टोरी का राज जान ले, लेकिन रानी ने कुछ भी नहीं बताया।
इससे पहले रानी मुखर्जी ने करण जौहर के साथ बातचीत में खुलासा किया था कि उन्हें आदित्य चोपड़ा की सिंपलिसिटी भा गई थी। वह अपने पैरेंट्स का बहुत सम्मान करते हैं।





