कानपुर में रामोत्सव की धूम: आज शहर में 114 कार्यक्रम, निकलेंगी 44 शोभायात्राएं

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को शहर में 114 कार्यक्रम होंगे। 44 शोभायात्राएं विभिन्न इलाकों से निकलेंगी। बड़ी संख्या में भंडारे भी होंगे। शहर में होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए हैं। ऑपरेशन दृष्टि के तहत लगे 26 हजार सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगहबानी की जाएगी। शहर के 1100 संदिग्ध लोगों पर भी पुलिस की नजर है। अफसरों का कहना है कि गड़बड़ी करने वाले अराजकतत्वों को जेल भेजा जाएगा।

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सोमवार को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है। शहर में 114 कार्यक्रमों की अब तक अनुमति दी गई है। सुबह से शाम पांच बजे तक शहर के विभिन्न इलाकों से 44 शोभायात्राएं निकलेंगी। मंदिरों में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ के अलावा अन्य कार्यक्रम होंगे। सुरक्षा के मद्देनजर सर्विलांस और मुखबिरों के जरिये सूचनाएं एकत्र की जा रही हैं। आईबी, एलआईयू के साथ ही अन्य खुफिया एजेंसियों को अलर्ट किया गया है। शहर के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर भी नजर रखी जा रही है।

जेसीपी ने बताया कि 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश है। स्कूल, कॉलेज और सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। व्यापारिक प्रतिष्ठान और दुकानें खोलने पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं है। अफवाह फैलाने वालों और सोशल मीडिया पोस्ट पर नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में रविवार को शहर के बस, रेलवे स्टेशनों, ढाबों, धर्मशालाओं, होटलों और बड़े मंदिरों की चेकिंग की गई।

जीटी रोड, वीआईपी रोड, गोविंदपुरी पुल पर रहेगी भीड़
आयोजनों को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। कहा गया है कि इन आयोजनों की वजह से जीटी रोड, वीआईपी रोड, गोविंदपुरी नया व पुराना पुल पर ट्रैफिक का भारी दबाव रहने की संभावना है। अपील की गई है कि लोग जरूरत अनुसार वैकल्पिक मार्गों पर ही निकलें।

प्राण प्रतिष्ठा का होगा लाइव टेलीकॉस्ट, मंदिरों में सजावट
नगर निगम 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव टेलीकॉस्ट वाल्मीकि उपवन में करेगा। रविवार को सभी वार्डों के मंदिरों में रोशनी, सजावट के साथ ही आसपास सफाई, पैचवर्क कराया गया। प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर नगर निगम ने 14 जनवरी से विशेष सफाई अभियान शुरू किया था।

जोनवार गैंग लगाकर मंदिरों और उनके आसपास सड़कों, नालियों की विशेष रूप से सफाई कराई गई। मार्ग प्रकाश विभाग ने आनंदेश्वर, सिद्धनाथ, हनुमान मंदिर पनकी, वनखंडेश्वर सहित शहर के एक हजार से ज्यादा मंदिरों को झालरें, रंग-बिरंगी लाइटें लगाकर रोशन किया। कई मंदिरों के आसपास पैचवर्क कराया गया। वाल्मीकि उपवन में एलईडी लगाने की तैयारियां कीं। भोज की भी व्यवस्था की गई है।

Back to top button