Ramayana की ‘कौशल्या’ ने झेला कास्टिंग काउच, बताया- डरावना अनुभव

फिल्म हो या फिर टीवी इंडस्ट्री, कास्टिंग काउच का सामना कई सितारों ने किया है। कई अभिनेत्रियां कास्टिंग काउच से जुड़े अपने डरावने अनुभव को साझा कर चुकी हैं। हाल ही में, जानी-मानी अभिनेत्री इंदिरा कृष्णा ने भी रिवील किया है कि वह कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं।

इंदिर कृष्णा पिछले 30 सालों से मनोरंजन जगत में अपना अभिनय दिखा रही हैं। उन्होंने फिल्मों के साथ-साथ टीवी शोज में भी काम किया है। इस दौरान उन्होंने एक नहीं बल्कि कई बार कास्टिंग काउच झेला है। हाल ही में, उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच से जुड़ा अनुभव शेयर किया है।

साउथ में भी झेला कास्टिंग काउच
बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में इंदिरा कृष्णा ने कहा, “बिल्कुल मैंने ऐसा महसूस किया है, सिर्फ एक बार नहीं बल्कि कई बार। खासकर मैं यह नहीं कहूंगी कि ऐसा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री या मुंबई में ज्यादा हुआ, बल्कि दक्षिण में भी हुआ है। मुझे एक बड़े फिल्म निर्माता ने एक बहुत बड़े प्रोजेक्ट के लिए चुना था, लेकिन आखिरी वक्त पर एक छोटी सी बात ने पूरे रिश्ते को बर्बाद कर दिया।”

फिल्म से खुद को किया अलग
इंदिरा कृष्णा ने आगे कहा, “उनकी बॉडी लैंग्वेज बातचीत का अंदाज और उनकी उम्मीदें सब कुछ काफी बढ़ गया था। मैंने सोचा, ‘अगर कल से शूटिंग शुरू हो गई और ये रिश्ता बिगड़ गया तो क्या होगा?’ तो मैंने बड़े सम्मान से कहा, ‘सर, मैं अपना टैलेंट बेचने आई हूं, अपने आपको नहीं।’ शायद मेरे शब्द थोड़े कठोर थे, लेकिन मुझे लगा कि आप जितने स्पष्ट होंगे, उतना ही बेहतर होगा।”

इंदिरा कृष्णा की अपकमिंग मूवी
एनिमल में रश्मिका मंदाना की मां का किरदार निभाने के बाद अब इंदिरा कृष्णा नितेश तिवारी की पौराणिक फिल्म रामायण में रामायण की मां यानी कौशल्या की भूमिका निभाती नजर आएंगी। फिल्म दो भाग में बनेगी जिसका पहला भाग 2026 की दीवाली और दूसरा भाग 2027 की दीवाली पर रिलीज होगा। फिल्म में रणबीर के अलावा अरुण गोविल (दशरथ), साई पल्लवी (सीता), यश (रावण) और सनी देओल (हनुमान) भी अहम भूमिका में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button