ख़त्म होगी पेट्रोल पम्पों की चोरी, इस चिप से ग्राहकों को मिलेगा पूरा ईंधन

नई दिल्ली। उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि ग्राहकों के साथ अब पेट्रोल पंपों और गैस स्टेशनों पर कोई भी गड़बडी नहीं हो सकेगी।

तेल कंपनियां जल्द ही अपने प्रत्येक पेट्रोल पंप और गैस स्टेशनों पर एक ऐसी चिप लगाने जा रही है, जिससे ग्राहकों को पूरी मात्रा में पेट्रोल, डीजल और गैस मिलेगा। तेल कंपनियों ने बताया है कि वह अगले हफ्ते से इसे लगाने का काम शुरू कर देंगी। केंद्रीय मंत्री पासवान ने शनिवार को मंत्रालय में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।

अभी-अभी: आधार कार्ड को लेकर आई सबसे बड़ी खबर, अगर आधार से नही…!

उन्होंने बताया कि तेल कंपनियों द्वारा लगाई जाने वाली यह चिप उच्च सुरक्षा मानकों के मुताबिक होगी। यानि इससे छेड़छाड़ संभव नहीं होगी। तेल कंपनियों ने यह कदम मंत्रालय के उस दखल के बाद उठाया है, जब मंत्रालय ने देश के कई हिस्सों में पेट्रोल पंपों और गैस स्टेशनों पर हो रही घटतौली की ओर तेल कंपनियों का ध्यान दिलाया।

उपभोक्ता मामले के मंत्रालय से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पिछले महीने नाप तौल विभाग ने तीन डिवाइस की मंजूरी दी है। इनमें एक इलेक्ट्रॉनिक्स फ्लो मीटर, दूसरा टेम्पर प्रूफ इलेक्ट्रानिक सील और पल्सर है।

उपभोक्ताओं के लिए बेहतर तंत्र

पासवान ने बताया कि इसके अलावा भी उपभोक्ताओं के हितों को सुरक्षित करने के कई बड़े उठाए है। इनमें 14 की जगह कंज्यूमर हेल्पलाइन के 60 काउंटरों की स्थापना की गई है। राज्यों के साथ भी कंज्यूमर हेल्पलाइन के नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है।

मार्च 2018 तक देश के 18 राज्यों इस नेटवर्क से जुड़ जाएंगे। उन्होंने बताया कि पहले के मुकाबले लोगों में भी अब उपभोक्ता हितों को लेकर जागरूकता बढ़ी है। यही वजह है कि पहले की तुलना में शिकायतों और सुझावों में तेज बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

Back to top button