भागने की तैयारी में था राम रहीम, मशीन गन लेकर गया था कोर्ट

दो साध्वियों से दुष्कर्म के बाद जेल की हवा खा रहा गुरमीत राम रहीम किसी आंतकवादी से कम नहीं था। विशेष सीबीआई कोर्ट में पेशी के लिए राम रहीम एक मशीनगन लेकर पहुंचा था। उसके साथ गए काफिले के लोगों को सख्त हिदायत थीं कि अगर गुरमीत को सजा हुई तो उसे किसी भी तरह सिरसा लेकर जाना है। उसके बाद सिरसा से उसे पुलिस तो क्या, सेना को भी लेकर नहीं जाने दिया जाएगा।
अभी-अभी: पीएम मोदी के इस ऐलान से मचा हडकंप, अब बैंक में नहीं जमा होंगे नए नोट!
पंचकूला पुलिस की ओर से दर्ज एफआइआर में गुरमीत के काफिले से मशीनगन मिलने की बात साफतौर पर लिखी गई है। पुलिस को सुरक्षा गार्डों से ऑटोमेटिक मशीनगन बरामद हुई है। एफआइआर के अनुसार गुरमीत को दोषी करार देने के बाद पंचकूला सीबीआइ कोर्ट से उसके सुरक्षा गार्डों ने भगाने की कोशिश की थी।
पुलिस पर की थी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश
गुरमीत सिंह के सुरक्षा गार्डों ने पुलिसकर्मियों पर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की थी। लेकिन पुलिस ने इन सुरक्षा गार्डों को काबू कर लिया और इसी दौरान इनके पास से ऑटोमेटिक मशीनगन बरामद हुई। पुलिस के अनुसार ऐसी मशीनगन सेना के अलावा आतंकवादियों के पास होती है। ऐसे में गुरमीत पर आने वाले समय में कई और धाराएं जोड़ने पर विचार किया जा रहा है।
अभी अभी: पीएम मोदी बोले- अब चाय बेचने वाला भी…!
फायर टेंडर से पेट्रोल फेंक लगानी थी आग
एमडीसी पुलिस थाने में मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी में एक बॉक्स मिला था। जो किसी भी फायर टेंडर के अंदर नहीं होता है। इस बॉक्स में पेट्रोल डाला गया था। ताकि सजा होने पर गुरमीत सिंह को कोर्ट से भगा ले जाने के लिए आग लगाई जा सके। वहीं दो दिन पहले मिली गाड़ियों और अब यहां पर ही खड़ी गाड़ियों में से कुछ हथियार भी मिले थे।
नाम चर्चा घर को सील किया
वहीं पंचकूला सेक्टर-23 और सेक्टर-15 स्थित डेरे के नाम चर्चा घर को सील कर दिया गया है। इस दौरान पुलिस की टीम को यहां बड़ी मात्रा में लाठियां, डंडे और छाते बरामद हुए हैं। पुलिस को तलाशी में पता चला कि डेरे के टॉप फ्लोर पर दो अलग-अलग वीवीआइपी रूम और हॉल बनाए गए हैं। यह नाम चर्चा घर हर तरह की सुविधाओं से लैस है।