14 से 22 जनवरी तक अजमेर में राम नाम परिक्रमा का होगा आयोजन

नेशनल डेस्क : राजस्थान के अजमेर में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 14 से 22 जनवरी तक सौ अरब हस्तलिखित राम नाम परिक्रमा का आयोजन होगा। अजमेर में आज हुई बैठक में श्रीरामनाम महामंत्र परिक्रमा महोत्सव समिति अजयमेरू, श्रीरामनाम धन संग्रह बैंक तथा विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति का गठन किया गया।
अब इस समिति की बैठक छह जनवरी को आयोजित कर कार्यक्रम को अन्तिम रूप दिया जायेगा। समन्वयक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले इस राम नाम परिक्रमा का आयोजन होगा।





