28 साल बाद फिर मिले राम-लखन, मां ऐसे दिया दोनों को आशीर्वाद

बॉलीवुड फिल्मेकर फराह खान हमेशा दोस्तों के साथ पार्टी करती नजर आती हैं। हाल ही में फराह ने एक और पार्टी का आयोजन किया था। इस मौके पर रखी गई पार्टी में कई बी टाउन सेलेब्स देखे गए।
फराह ने इस मौके पर दो तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में वो राम लखन के साथ नजर आ रही हैं। राम लखन जीहां फिल्म ‘राम लखन’ के अनिल कपूर और जैकी श्राफ।
फोटो शेयर करते हुए फराह ने लिखा, ‘मुझे राखी की तरह फील हो रहा है। मेरा राम लखन पल…’ फराह ने तब्बू के साथ भी एक फोटो शेयर की। और लिखा, ‘दोस्त जो आपसे प्यार करते हैं आपको अपनी ही पार्टी में सोने देते हैं।’
बता दें कि हाल ही में फराह ने अपना बर्थडे मनाया है। उनकी बर्थडे पार्टी में मल्लिका अरोड़ा, श्वेता बच्चन, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ समेत कई बड़े सेलेब्स मौजूद थे।