रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरा

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे पर हैं। 30 दिसंबर को वे महू स्थित आर्मी संस्थानों का दौरा करेंगे। दोपहर में रक्षा मंत्री उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन और पूजन करेंगे। उनके दौरे को लेकर सुरक्षा और मंदिर प्रबंधन ने विशेष तैयारियां की हैं।

देश के रक्षा मंत्री इन दिनों दो दिवसीय दौरे पर मप्र में आए हैं। यहां वे इंदौर और महू के कार्यक्रमों में भाग लेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज 30 दिसंबर को महू शहर के आर्मी संस्थानों का दौरा करेंगे। आज वे सेना के सभी संस्थानों का दौरा करेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उसके बाद वे उज्जैन के लिए रवाना होंगे। इस दौरे को लेकर आर्मी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। रक्षा मंत्री के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे। उज्जैन से इंदौर लौटकर रक्षा मंत्री दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

दोपहर को करेंगे बाबा महाकाल के दर्शन
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन, पूजन के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज आएंगे। वे दोपहर में मंदिर आएंगे। यहां पर पूजन, अर्चन करेंगे। उनके दौरे को लेकर सुरक्षा दल ने शनिवार को ही मंदिर परिसर में भ्रमण किया। प्रशासक अनुकूल जैन ने बताया कि दिसंबर के आखिरी दिनों और नव वर्ष के पहले सप्ताह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।

इसे लेकर मंदिर में व्यवस्था करने में जुटे हैं। प्रयास है कि सुलभ दर्शन हो सकें। प्रवेश से लेकर निर्गम मार्ग तक हर प्रकार की सुविधा जुटाने का प्रयास करेंगे। नंदी हॉल में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के कारण गणेश और कार्तिकेय मंडपम् से दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती थी। जो लोग बाहर से आते हैं और सामान्य दर्शनार्थियों के रूप में गणेश मंडपम में दर्शन के लिए खड़े होते हैं उनके सामने नंदी हाल में खड़े भक्त, कर्मचारी अवरोध माने जाते हैं। ऐसे में नंदी हॉल में आने वाले भक्तों की संख्या सीमित कर दी है

यह है मिलिट्री हेडक्वार्टर की तीन प्रमुख संस्थाएं
महू में मिलिट्री हेडक्वार्टर की तीन प्रमुख संस्थाएं हैं। इनमें स्टेशन हेडक्वार्टर, आर्मी वार कॉलेज और मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग शामिल हैं। इनके साथ ही इंफेंट्री स्कूल भी है। इन संस्थानों में कई तरह के कोर्स संचालित किए जाते हैं। बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री इन जगहों का भी दौरा कर सकते हैं।

Back to top button