Raksha Bandhan पर रिलीज इन 2 सुपरस्टार की फिल्मों पर लगा महा फ्लॉप का कलंक

त्यौहार के मौके को हमेशा खास माना जाता है खासकर बॉलीवुड में कई एक्टर्स की इस चीज को फॉलो करते हैं। जैसे सलमान खान अपनी ज्यादातर फिल्में ईद पर, रोहित शेट्टी दीवाली पर अपनी फिल्में रिलीज करते हैं। लेकिन 2022 में रक्षाबंधन पर दो स्टार्स ने अपनी फिल्में रिलीज करने का फैसला किया जो कि नाकाम साबित हुआ।

कौन सी दो फिल्में हुई थीं फ्लॉप
रक्षाबंधन 2022 के मौके पर Aamir Khan की लाल सिंह चड्ढा और Akshay Kumar की रक्षा बंधन रिलीज हुई थी। लेकिन दुर्भाग्य से दोनों ही फिल्मों को असफलता का सामना करना पड़ा और फ्लॉप हो गईं। रक्षाबंधन जैसे टॉपिक पर ही बनी अक्षय कुमार की फिल्म दर्शकों से जुड़ नहीं पाई।

करोड़ों का हुआ था नुकसान
अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन तकरीबन 70 करोड़ के बजट में बनी थी और इसने भारत में लगभग 43 करोड़ और वर्ल्डवाइड 61 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं दूसरी ओर आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा जो फॉरेस्ट गंप का रीमेक थी अपना कमाल नहीं दिखा पाई थी। आमिर की यह फिल्म 180 करोड़ के भारी भरकम बजट के साथ बनी थी और इसने भारत में 61 करोड़ और दुनियाभर में 133 करोड़ की कमाई की थी।

इस तरह दोनों ही सुपरस्टार्स को रक्षाबंधन के त्यौहार पर बॉक्स ऑफिस पर मार झेलनी पड़ी। इस असफलता ने दिखा दिया कि दर्शकों को रियल और अच्छा कंटेंट चाहिए तभी फायदा मिलेगा। ऑडियंस तभी फिल्म देखने पर पैसा लगाएगी जब कंटेंट में दम होगा।

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान की पिछली रिलीज सितारे जमीन पर थी और अब वे 14 अगस्त को रिलीज होने वाली कुली में नए अवतार में नजर आएंगे। इस फिल्म में दर्शकों को उनका लुक काफी पसंद आया है। कुली में रजनीकांत लीड रोल में हैं, उनके अलावा नागार्जुन, सत्यराज, उपेंद्र और श्रुति हासन जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। वहीं अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों में वेलकम टू द जंगल और जॉली एलएलबी 3 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button