पद्मावत बवाल पर बोलीं राखी, इसे छोड़ कुछ बजट मुद्दे पर भी रखे विचार

क्राइम सिटी गाजियाबाद में आने से पहले 100 बार सोचा था, लेकिन आने के बाद ऐसा कुछ महसूस नहीं हुआ। यह बात रविवार को शहर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत ने कही।

राखी सावंत कविनगर स्थित चौधरी भवन में आयोजित लाइट कैमरा क्लिक कार्यक्रम में पहुंची थीं। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में टैलेंट की कमी नहीं है, युवाओं को सही मार्गदर्शन की जरूरत है। इंडस्ट्रीज में युवा कलाकारों की कमी है, जिसे जल्द भरा जाना चाहिए।
फिल्म पद्मावत को लेकर कहा कि बेवजह लोग विरोध कर रहे हैं। फिल्म में कोई आपत्तिजनक सीन नहीं है। रणवीर सिंह जैसे कलाकारों ने फिल्म में काम किया है, जो बेहद उम्दा एक्टर माने जाते हैं।
राखी ने कार्यक्रम में फोटो शूट कराया और युवाओं के साथ सेल्फी ली। इस दौरान टैप प्रोडक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धांत तिवारी, कपिल गोयल, पूजा गुप्ता, अंजलि आदि मौजूद रहे।
इंडस्ट्री में महिलाओं की सुरक्षा जरूरी
राखी सावंत ने कहा कि इंडस्ट्री में महिलाओं की सुरक्षा बहुत जरूरी है। उन्होंने संस्था की एप के बारे में बताते हुए कहा कि आप इस पर अपनी वीडियो, फोटो शेयर कर सकते हैं, जिससे उनकी सुरक्षा बनी रहेगी। इसके बावजूद भी अगर कुछ होता है तो वह संस्था की जिम्मेदारी होगी।
राखी सावंत ने कहा कि इंडस्ट्री में महिलाओं की सुरक्षा बहुत जरूरी है। उन्होंने संस्था की एप के बारे में बताते हुए कहा कि आप इस पर अपनी वीडियो, फोटो शेयर कर सकते हैं, जिससे उनकी सुरक्षा बनी रहेगी। इसके बावजूद भी अगर कुछ होता है तो वह संस्था की जिम्मेदारी होगी।
सही हुआ जो राम रहीम गया जेल
राखी ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम उनके अच्छे दोस्त थे, उनके जेल जाने का उन्हें दुख है, लेकिन एक अपराधी के जेल जाने पर उन्हें बहुत खुशी भी है कि सही हुआ जो वह जेल चला गया। हनीप्रीत के जेल जाने पर भी खुशी जाहिर की।
राखी ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम उनके अच्छे दोस्त थे, उनके जेल जाने का उन्हें दुख है, लेकिन एक अपराधी के जेल जाने पर उन्हें बहुत खुशी भी है कि सही हुआ जो वह जेल चला गया। हनीप्रीत के जेल जाने पर भी खुशी जाहिर की।