आपको बता दें, यह फिल्म अहमद उमर सईद शेख के जीवन पर आधारित है। फिल्म ‘ओमर्टा’ राजकुमार को पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश आतंकवादी के रूप में वर्णित करती है। यह फिल्म एक आतंकवादी के मन की गहराई से होकर गुजरती है। पहले यह फिल्म 20 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने में देरी हो गई और अब ‘ओमर्टा’ फिल्म 4 मई को रिलीज हो रही है।
सेंसर बोर्ड की कैंची के बाद इस फिल्म से दो सीन्स हटाए गए हैं। पहला जिसमें राजकुमार राव को न्यूड दिखाया गया और दूसरा जिसमें बैकग्राउंड में राष्ट्रीय गान बज रहा है और पेशाब करते हुए एक चरित्र को चित्रित किया गया था। बता दें फिल्म मात्र 94 मिनट की है जो कि हंसल मेहता की अब तक की सबसे छोटी फिल्म बताई जा रही है।