राजनाथ सिंह ने कही बड़ी बात, कहा- पैसों के आधार पर नहीं तय कर सकते शहीदों की कीमत

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ‘भारत के वीर’ ग्राफिक उपन्यास श्रृंखला के मौके पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि हम शहीदों के परिवारों के लिए जो भी करते हैं वह कम है। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम शहीदों के लिए कितना फंड जारी कर रहे हैं।
राजनाथ ने कहा कि इंसान की कीमत पैसों के आधार पर नहीं आंकी जा सकती।
https://twitter.com/ANI/status/954609412047384576