रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम का रिलीज हुआ शानदार ट्रेलर
रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म लाल सलामका दर्शक बेसब्री के इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है।
ऐसे में मेकर्स ने सोमवार रात को ‘थलाइवा’ रजनीकांत के फैंस को सरप्राइज दिया और लाल सलाम का ट्रेलर रिलीज किया। जी हां, फिल्म का ट्रेलर कुछ ही देर पहले रिलीज किया गया है।
लाल सलाम का शानदार ट्रेलर
फिल्म लाल सलामका आज 5 फरवरी को ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में विष्णु विशाल और विक्रांत का दमदार अंदाज देखने को मिला है। इसके अलावा रजनीकांतकी झलक देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। एक्टर फिल्म में एक मुस्लिम मैन मोईनुद्दीन भाई का किरदार में नजर आ रहे हैं। रजनीकांत का ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है।
इस दिन होगी रिलीज फिल्म
रजनीकांत (Rajinikanth) 9 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। लाल सलाम (Lal Salaam) की डायरेक्ट ऐश्वर्या रजनीकांत है। इस मूवी से पूरे 9 साल बाद वापसी कर रही हैं। बता दें, ऐश्वर्या रजनीकांत तमिल फिल्मों ‘3’ और ‘वै राजा वै’ के निर्देशन के लिए मशहूर हैं। ऐश्वर्या रजनीकांत की तीसरी निर्देशित फिल्म ‘लाल सलाम’ लेकर आ रही हैं।
क्या है फिल्म की कहानी
‘लाल सलाम’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसमें रजनीकांत एक विस्तारित कैमियो करते नजर आएंगे। फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत मुख्य भूमिका में हैं। ‘लाल सलाम’ निर्देशक ऐश्वर्या रजनीकांत द्वारा निर्देशित और लाइका प्रोडक्शंस के सुबास्करन अल्लिराजाह द्वारा निर्मित है। फिल्म का संगीत एआर रहमान ने तैयार किया है।