रजनीकांत ने की राजनीति में एंट्री, तमिलनाडु की सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, राजनीति में मचा हडकंप

आखिकार सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीति में एंट्री करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि वे तमिलनाडु के आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के साथ चुनाव लड़ेंगे। रजनीकांत राज्य की सभी 234 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे।

वहीं बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने तंज कसते हुए कहा कि वह राजनीति में आ रहे हैं। उनके पास कोई जानकारी या दस्तावेज नहीं हैं। वह अनपढ़ हैं। यह केवल मीडिया द्वारा हाइप किया गया है, तमिलनाडु के लोग समझदार हैं।