राजस्थान: नशीली टेबलेट और कैप्सूल के साथ युवक गिरफ्तार

श्रीगंगानगर में सादुलशहर इलाके के गांव दलियांवाली में गुरुवार को पुलिस ने एक युवक को 190 नशीले टेबलेट और कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक ये कैप्सूल और टेबलेट श्रीगंगानगर के गुरुनगर से खरीदकर लाया था। पुलिस को गांव में इस युवक द्वारा नशीले टेबलेट्स और कैप्सूल बेचने की जानकारी मिली थी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई कर उसे पकड़ लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगढ़ जाटान थाना पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गांव दलियांवाली में एक युवक सुरेंद्र कुमार पुत्र प्रेम कुमार नशीली गोलियां बेचने की फिराक में है। इस पर पुलिस टीम एसआई मलकीत सिंह के नेतृत्व में गांव में पहुंची तो यहां प्लास्टिक बैग लिए युवक नजर आया। तलाशी लेने पर तो उसके पास प्लास्टिक बैग में 40 टेबलेट्स और 150 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। युवक के इन कैप्सूल को इलाके में बेचने की जानकारी मिली है।

शुरुआती पूछताछ में उसने बताया कि वह ये कैप्सूल श्रीगंगानगर में गुरुनगर के रहने वाले युवक दीपक से लाया है। मामले की जांच सादुलशहर थाने की एसआई संजू रानी को दी गई है। पुलिस नशे के सप्लायर्स के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Back to top button