राजस्थान: 14 लाख रुपये कीमत की एमडीएम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

नागौर की गोटन थाना पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से करीब 14 लाख रुपये कीमत की 67.78 ग्राम एमडीएम और एक ब्रेजा कार भी जब्त की है।
चुनावों के मद्देनजर गोटन थाना पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान सूचना मिली कि गोटन की तरफ से एक ब्रेजा गाड़ी में सवार दो-तीन लोग संदिग्ध नजर आ रहे हैं। टूंकलिया गांव की सरहद पर पुलिस ने गाड़ी रुकवाकर इसमें बैठे लोगों से पूछताछ की। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने गाड़ी की तलाशी के दौरान आरोपी हनुमान राम उर्फ शेखर विश्नोई( 37), प्रदीप पुत्र शिवलाल विश्नोई (21) और सचिन पुत्र चक्कालाल (24) के कब्जे से 67.78 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएम जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गोटन एसआई सत्यनारायण चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रात्रि गश्त के दौरान मेड़ता डीएसटी टीम के प्रभारी विजय सिंह ने सूचना दी कि गोटन रोड सरहद टूंकलिया की तरफ आ रही ब्रेजा कार में तीन संदिग्ध लोग बैठे हैं। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें 67.78 ग्राम एमडीएम मिली। पुलिस ने तीनों आरोपी और ब्रेजा कर को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है।





