राजस्थान: जयपुर, चूरू, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर, कोटा में बारिश का अलर्ट

पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के जयपुर, बीकानेर, चुरू, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर, कोटा जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को भी प्रदेश में कई इलाकों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश हुई, जिससे अधिकतम तापमान में कमी गई। बीते 24 घंटों में राज्य का अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री रहा।

बारिश के प्रभाव से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए भी जयपुर, बीकानेर, चुरू, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर, कोटा में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार राजस्थान में अगले पांच दिनों तक जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर और बीकानेर संभाग में बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के ज्यादातर इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इसमें वज्रपात के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा रह सकती है।

Back to top button