राजस्थान : स्मैक की तस्करी में पुलिस ने 2 युवकों को हिरासत में लिया

कोतवाली थाना पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ स्मैक की सप्लाई लेकर आ रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 12.8 ग्राम स्मैक जब्त की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर स्मैक तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।

करौली कोतवाली थाना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि नशे के कारोबार पर रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसपी सुमित मेहरडा के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिए दो युवकों द्वारा स्मैक की आपूर्ति लेकर आने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने टीम के साथ टिकैतपुरा मोड़ पर नाकाबंदी की और घेराबंदी करके आरोपी युवकों को पकड़ लिया।

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम अतरसिंह मीना और राजाराम मीना बताया है। पुलिस द्वारा ली गई तलाशी में दोनों आरोपियों के पास से 12 ग्राम 8 मिलीग्राम स्मैक मिली है। पुलिस ने स्मैक और बाइक को जब्त कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।

Back to top button