राजस्थान: ‘लखपति दीदी’ के सवाल पर घिरे ओटाराम देवासी

कांग्रेस विधायक रफीक खान के लखपति दीदी योजना को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सरकार के मंत्री ओटाराम देवासी को विपक्ष ने घेर लिया। जिसके बचाव में सरकार के तीन-तीन मंत्रियों को उतरना पड़ा।

विधानसभा में आज केंद्र सरकार की लखपति दीदी योजना को लेकर जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायक रफीक खान ने सवाल पूछा- जिसका जवाब देने के लिए सरकार की तरफ से मंत्री ओटाराम देवासी खड़े हुए लेकिन विपक्ष ने उन्हें यह कहते हुए घेर लिया कि अफसरों ने उन्हें गलत जवाब बनाकर भेजा है।

विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान केंद्र सरकार की ‘लखपति दीदी’ योजना से जुड़े सवाल पर ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी घिर गए। कांग्रेस विधायक रफीक खान ने योजना से जुड़ा सवाल पूछा। मंत्री के जवाब पर रफीक खान ने पूरक प्रश्न करने शुरू किए तो सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री, संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल और सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग बचाव में उतरे। इस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई और इसी को लेकर कुछ देर हंगामा होता रहा।

रफीक खान ने पूरक प्रश्न पूछा- लखपति दीदी लखपति कैसे बनती है, फंड कहां से आ रहा है, पैसा कहां से मिल रहा है, कौनसी संस्था दे रही है? इस पर मंत्री देवासी ने आंकड़े रखे और कहा कि 15 लाख से ज्यादा महिलाओं का लखपति दीदी योजना में चयन हुआ है। इस पर रफीक खान ने मंत्री के जवाब को गलत बताते हुए कहा- मेरा सवाल लगने के बाद अफसरों ने सारे गलत डेटा दे दिए। उन्होंने कहा कि अफसरों ने सरकार को झूठा और गलत जवाब बनाकर दे दिया है।

उन्होंने कहा कि एक भी महिला को पैसा नहीं मिला है। कितनी महिलाओं को कब कब पैसा दिया, यह जानकारी नहीं है। इस पर मंत्री देवासी बोले- लखपति दीदी योजना में सीधा पैसा नहीं मिलता, स्वयं सहायता समूह से जोड़ते हैं। जवाब सुनने की क्षमता रखिए, जवाब देने में सक्षम हूं। 15 लाख 21 हजार लखपति दीदी का चयन किया गया है। पूरे राजस्थान का ब्यौरा है। इस पर कांग्रेस विधायकों ने हंगामा कर दिया। मंत्री को घिरता देख सरकार के तीन-तीन मंत्री बचाव में उतरे, जिसके बाद हंगामा और तेज हो गया।

Back to top button