राजस्थान: आसमान से आज प्रदेश में बरस सकती है आफत

प्रदेश में बीते 24 घंटों में अनेक स्थानों पर हल्कि से मध्यम वर्षा हुई है। मौसम में नमी का स्तर 70 से 100 प्रतिशत तक है जिससे आज भी ज्यादातर स्थानों पर वर्षा हो सकती है। तीव्र डिप्रेशन का क्षेत्र पूर्वी राजस्थान में बना हुआ है और अब यह पश्चिमी दिशा की तरफ बढ़ रहा है।

इस तंत्र के प्रभाव से आगामी 2 दिन प्रदेश के दक्षिणी पूर्वी भागों में कहीं-कहीं अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 28 अगस्त से राज्य में बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी आ सकती है।

राजस्थान के दक्षिणी-पूर्वी हिस्सों में आज अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग ने बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही, जालौर और उदयपुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राजसमंद, प्रतापगढ़ और चित्तोड़गढ़, पाली और बाड़मेर में भी अति भारी वर्षा का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Back to top button