राजस्थान : मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग की ओर से राजस्थान में 5 सितंबर तक के लिए मानसून का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसमें 23 अगस्त से प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की-मध्यम व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 25-26 अगस्त को कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी वर्षा होने की संभावना है।पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भी 25-26 अगस्त को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग द्वारा जारी दो सप्ताह के पूर्वानुमान के अनुसार पहले सप्ताह के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में सामान्य से अधिक वर्षा तथा दक्षिणी भागों में सामान्य से अत्यधिक ज्यादा वर्षा होने की संभावना है। दूसरे सप्ताह में 30 अगस्त से 5 सितंबर तक प्रदेश में सामान्य से अधिक वर्षा होने का अनुमान है।

पिछले सप्ताह 16 से 22 अगस्त तक भी राज्य के कुछ भागों में हल्की से भारी वर्षा दर्ज की गई थी। इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं अति भारी वर्षा भी हुई है। राज्य में 1 से 22 जून तक औसत से 43 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। इसमें पूर्वी राजस्थान में सामान्य से 28 प्रतिशत अधिक और पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से 70 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है। दक्षिणी राजस्थान के कई भागों में वर्षा सामान्य से कम रही है लेकिन अब मौसम विभाग ने दक्षिणी हिस्से में ही भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

Back to top button