राजस्थान: दिल्ली से मेहंदीपुर बालाजी जा रही पर्यटक बस में लगी भीषण आग

अलवरः राजस्थान में अलवर जिले के रैणी पुलिस थाना क्षेत्र में आज एक पर्यटक बस में अचानक आग लग गई। हालांकि आग के विकराल रुप लेने से पहले उसमें सवार सभी 35 यात्री सुरक्षित बस से नीचे उतर गए। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बस दिल्ली से मेहंदीपुर बालाजी जा रही थी। अलवर महुवा हाइवे पर गढ़ी सवाईराम के खेड़ामंगल सिंह की सरकारी स्कूल के समीप चलती बस में से अचानक धुंआ उठने लगा। 

बस चालक ने तुरंत बस को रोक दिया और सभी पर्यटकों को बस से उतारा। इसके कुछ देर बाद ही पूरी बस में धुंआ फैल गया और आग लग गई तथा देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना पुलिस को देने पर राजगढ़ एवं दौसा के महुआ से दमकल गाड़यिां मौके पर पहुंची और बस में लगी आग को बुझाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। 

Back to top button