राजस्थान: बदबू आने पर आग जलाई, बोरवेल से निकलने लगी लपटें

जोधपुर में करीब 20 साल से बंद एक बोरवेल से गैस निकल रही है। आग जलाते ही यह गैस आग पकड़ लेती है। कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

राजस्थान के जोधपुर जिले की बावड़ी तहसील के तालो का बेरा क्षेत्र में एक बोरवेल से गैस निकलने का मामला सामने आया है। गैस निकलने की घटना ने ग्रामीणों को हैरानी में डाल दिया है। बताया गया कि बोरवेल के पास गैस जैसे गंध महसूस होने पर ग्रामीणों ने जांच के लिए माचिस की तीली जलाई तो आग लग गई। अब वहां गैस चूल्हे की तरह आग जल रही है।

जानकारी के अनुसार, बावड़ी के तालो का बेरा में अन्नाराम देवड़ा के खेत में करीब 26 साल पहले बोरवेल (ट्यूबवेल) खुदवाया गया है। पानी नहीं होने के कारण 20 साल पहले इसे बंद कर दिया गया। हाल ही में बोरवेल को दोबारा उपयोग में लेने के लिए खोला गया, जिसके बाद उससे एलपीजी गैस जैसी गंध आनी शुरू हो गई। ग्रामीणों ने जांच के लिए माचिस जलाई तो बोरवेल से निकल रही गैस ने तुरंत आग पकड़ ली। यह देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अधिकारियों को मौके पर भेजा
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जैसलमेर के बाद अब जोधपुर के बावड़ी उपखंड में बोरवेल से गैस निकलने का मामला सामने आया है। कलेक्टर ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर उपखंड अधिकारी और अन्य अधिकारियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। बोरवेल को बंद करवाकर पुलिस बल तैनात किया गया है। कलेक्टर ने बताया कि यह बोरवेल 20-25 साल पुराना था, जो लंबे समय से बंद पड़ा था। अब उसमें से ज्वलनशील गैस निकलने की बात सामने आई है। प्रशासन ने मौके पर विशेषज्ञों और जियोलॉजिस्ट को भेजा है, ताकि घटना की विस्तृत जांच हो सके।

गैस को लेकर की जा रही जांच
जियोलॉजिस्ट द्वारा बोरवेल और गैस के स्रोत को लेकर जांच की जा रही है। प्रशासन ने ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उनसे कहा गया है कि जांच पूरी होने तक बोरवेल के पास किसी भी तरह की गतिविधि न करें।

Back to top button