राजस्थान: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता कदम सिंह का निधन, राजनीतिक जगत में शोक

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता का निधन हो गया। निधन की खबर मिलते ही भाजपा के कई सांसद, विधायक और वरिष्ठ नेता शोक जताने पहुंचे। पार्टी नेताओं ने उनके समाज और संगठन में दिए योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता कदम सिंह का रविवार को गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से परिवार, समर्थकों और राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उनका अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव जमालपुर में किया जाएगा।
पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूपेंद्र यादव को फोन कर संवेदना व्यक्त की और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने भी दुख जताया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताई संवेदना
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर संवेदना प्रकट करते हुए लिखा, “प्रभु श्रीराम पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”
भाजपा नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि
भूपेंद्र यादव के पिता के निधन की खबर मिलते ही भाजपा के कई सांसद, विधायक और वरिष्ठ नेता शोक जताने पहुंचे। पार्टी नेताओं ने उनके समाज और संगठन में दिए योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। जानकारी के अनुसार, आज उनके पैतृक गांव जमालपुर में अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसमें भाजपा समेत अन्य राजनीतिक दलों के कई वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की संभावना है।