राजस्थान: आज से सदन में होगी अनुदान मांगों पर चर्चा

राजस्थान विधानसभा में बजट पर बहस पूरी होने के बाद वित्त मंत्री दिया कुमारी ने अपना जवाब सदन में दे दिया। अब आज से अनुपूरक अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू होगी। इसमें आज टीएडी और सामाजिक न्याय विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा होनी है।

राजस्थान विधानसभा में सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष के बीच चल रहा गतिरोध अब खत्म हो गया है। प्रतिपक्ष आज से सदन की कार्रवाई में शामिल होगा। सदन में आज प्रश्नकाल के साथ शुरूआत होगी। इसमें उपमुख्यमंत्री डॉ. पी.सी. बैरवा से संबंधित विभाग कृषि ,शिक्षा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, जल संसाधन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सहकारिता तथा यूडीएच से संबंधितों के सवाल-जवाब होंगे। इसके बाद शून्यकाल में सदन में दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाए जाएंगे।

इसमें पहले ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में विधायक कालीचरण सराफ करतारपुरा नाले का डिमार्केशन कर पक्का करवाने व दोनों तरफ के मकान हेतु सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाकर सीवरेज लाइनें डालने के संबंध में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का ध्यानाकर्षित करेंगे। वहीं दूसरे प्रस्ताव में विधायक यूनुस खान डीडवाना में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सर्कल पर मूर्ति से जुड़े मामले में मूर्ति के लिए बने स्तंभ को तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई के संबंध में सरकार से जवाब मांगेंगे।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी सदन के पटल पर आउटपुट-आउटकम बजट 2025- 26 रखेंगी। इनके अलावा सदन में अन्य वित्तीय कार्य होंगे। राजस्थान शासन के व्यय हेतु अनुपूरक अनुदान की मांगों को वित्तमंत्री सदन के पटल पर रखेंगी। ये मांगें मुख बन्द का प्रयोग कर पारित होंगी।

Back to top button