आज बाड़मेर से होगा राजस्थान दिवस समारोह का आगाज

25 से 31 मार्च तक चलने वाले राजस्थान दिवस समारोह का आगाज आज बाड़मेर से होने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम को प्रदेश के लिए गौरव का अवसर बताते हुए प्रदेशवासियों से इसमें भाग लेने की अपील की।
प्रदेश में 30 मार्च को मनाए जाने वाले राजस्थान दिवस को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान दिवस पूरे प्रदेश में भव्य रूप से मनाया जाएगा। राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप किसान, युवा, महिला एवं गरीबों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और राजस्थान दिवस को उत्सव के रूप में मनाने जा रही है।
राजस्थान दिवस समारोह की शुरुआत 25 मार्च को बाड़मेर से होगी, जहां महिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस दौरान लाड़ो प्रोत्साहन योजना के तहत 7.50 करोड़ रुपये की डीबीटी राशि हस्तांतरित होगी। महिला समूहों को 100 करोड़ रुपये की सीआईएफ राशि, 3,000 महिलाओं को इंडक्शन कुक टॉप और 5,000 छात्राओं को कालीबाई भील योजना के तहत स्कूटी प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने राजस्थान दिवस के दौरान सुरक्षा, परिवहन और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। साथ ही, सरकारी इमारतों पर विशेष साज-सज्जा और मंदिरों में आरती कार्यक्रमों का आयोजन करने के आदेश दिए।
26 मार्च को बीकानेर में किसान सम्मेलन होगा, जहां एफपीओ मेले का उद्घाटन किया जाएगा। इस दौरान 30,000 किसानों को 137 करोड़ रुपये का अनुदान हस्तांतरित किया जाएगा। 27 मार्च को भरतपुर में अंत्योदय कल्याण समारोह आयोजित होगा, जिसमें 100 नए पुलिस वाहनों को हरी झंडी, दिव्यांगजनों को असिस्टिव डिवाइस, 91,000 निर्माण श्रमिकों को 100 करोड़ रुपये का हस्तांतरण और ई-वर्क पोर्टल की लॉन्चिंग होगी।
28 मार्च को भीलवाड़ा में विकास एवं सुशासन उत्सव आयोजित किया जाएगा, जहां विभिन्न योजनाओं के दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। राजस्थान सर्कुलर इकोनॉमी इंसेंटिव स्कीम, हरित अरावली विकास परियोजना और सब-रजिस्ट्रार कार्यालय का समय बढ़ाने जैसे फैसले लिए जाएंगे। 29 मार्च को कोटा में युवा एवं रोजगार उत्सव होगा, जहां 7,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर नई रोजगार नीति, स्किल नीति और अटल ज्ञान केंद्र के दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
30 मार्च को जयपुर के अल्बर्ट हॉल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जिसमें राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। 31 मार्च को जयपुर में राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के तहत 3 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रोजेक्ट्स की ग्राउंड ब्रेकिंग होगी। इसके अलावा लॉजिस्टिक, डेटा सेंटर और टेक्सटाइल पॉलिसी का विमोचन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने राजस्थान दिवस को सभी के लिए गौरव का अवसर बताते हुए कहा कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को इस दिन राज्य के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करनी चाहिए। उन्होंने राजस्थान को विकसित राज्य बनाने के लिए सेवा और समर्पण भाव से कार्य करने की अपील की।
इस दौरान मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक यूआर साहू, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं विभिन्न जिलों के कलेक्टर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।