राजस्थान: महावीर खराड़ी बने RAS एसोसिएशन के अध्यक्ष
राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद के ऑनलाइन हुए चुनाव में महावीर खराड़ी अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद की एसोसिएशन की अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार 928 सदस्यों में से 903 सदस्यों ने ऑनलाइन मतदान किया। इनमें से महावीर खराड़ी को 362 वोट मिले, वहीं अशोक शर्मा को 286 और राकेश शर्मा 256 वोट मिले।
चुनाव शनिवार सुबह आरएएस क्लब में संपन्न हुए। इसमें अध्यक्ष पद के लिए सुबह 10.15 से 11.15 बजे तक नामांकन भरे गए थे। जिसमें राकेश शर्मा, अशोक शर्मा व महावीर खराड़ी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। चुनाव प्रकिया संपन्न करवाने के लिए केसरलाल मीणा, दिनेश शर्मा व नीलिमा तक्षक का निर्वाचन मंडल बनाया गया था। खास बात यह है कि चार साल बाद हुए इन चुनावों में पहली बार ऑनलाइन वोटिंग की सुविधा मिली, जिसके चलते हर जिले के आरएएस अधिकारी ने इसमें वोट डाला।
निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने 11.30 बजे तक प्राप्त नामांकनों की जांच की, 11.45 बजे तक नाम वापसी व दोपहर 12 बजे चुनाव योग्य प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया। मतदान दोपहर 12.15 से शाम 4.15 बजे तक किया गया।