राजस्थान: भाजपा ने चौरासी से कारीलाल ननोमा को उतारा, यहां बना त्रिकोणीय मुकाबला
बीजेपी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए चौरासी सीट पर कारीलाल ननोमा को प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी ने पूर्व मंत्री सुशील कटारा का टिकट काटकर नए चेहरे को मैदान में उतारा है। ननोमा सीमलवाड़ा पंचायत समिति के प्रधान हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस के महेश रोत और भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के अनिल कटारा से होगा।
बीजेपी के इस एलान के बाद अब इस सीट पर बीजेपी, बीएपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला तय हो गया है। वहीं इस टिकट के ऐलान के साथ अब बीजेपी के सातों सीटों पर प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं।
राजकुमार रोत की जगह अनिल
इस सीट पर पिछला विधानसभा चुनाव राजकुमार रोत ने जीता था। इस चुनाव में रोत 70 हजार से ज्यादा के अंतर से जीते थे तो राजस्थान की दूसरी सबसे बड़ी जीत थी। लेकिन लोकसभा चुनावों में बीएपी ने रोत को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। इसके बाद रोत लोकसभा चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंच गए। बीएपी ने चौरासी के अलावा सलूंबर में भी अपना प्रत्याशी घोषित किया है।