राजस्थान: मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के समर्थन में फंस गए अशोक गहलोत

फोन टैपिंग मामले में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का समर्थन करने के चक्कर में पूर्व सीएम अशोक गहलोत फंस गए। गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने करारा जवाब दिया।

राजस्थान की राजनीति में इस वक्त मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के फोन टैपिंग कराने और जासूसी कराने का मुद्दा तूल पकड़ रहा है। कांग्रेस इसे बड़ा मौका मानते हुए भजनलाल सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। इसी के चलते शुक्रवार सुबह से राजस्थान विधानसभा में भारी हंगामा हो रहा है और सीएम भजनलाल का इस्तीफा मांगा जा रहा है।

बता दें कि इस विवाद में अब राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत की भी एंट्री हो गई है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए भजनलाल सरकार को घेरने का काम किया है। लेकिन गहलोत के पूर्व ओएसडी ने ही उन्हें करारा जवाब दे दिया है।

सीएम को सदन में जवाब देने की सलाह
गहलोत ने एक्स पर लिखा, हमारी सरकार के समय मैंने सदन के पटल पर कहा था कि किसी भी मंत्री, सांसद और विधायक का टेलीफोन सर्विलांस पर नहीं लिया गया और न ही लिया जाएगा। परंतु बीजेपी सरकार पर अपने ही कैबिनेट मंत्री द्वारा फोन टैपिंग के आरोप लगाना बीजेपी की सच्चाई उजागर करता है। यह मामला बहुत गंभीर प्रकृति का है, क्योंकि आरोप राजनीतिक लाभ के लिए किसी विपक्षी नेता ने नहीं। बल्कि सरकार के कैबिनेट मंत्री ने लगाए हैं। इनकी सच्चाई सामने आनी चाहिए, मुख्यमंत्री को सदन में जवाब देना चाहिए।

लोकेश शर्मा का करारा जवाब
गहलोत के ट्वीट का जवाब देते हुए लोकेश शर्मा ने एक्स पर लिखा, आप सही कह रहे हैं। हो सकता है शायद उस समय तत्कालीन केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान के कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और कांग्रेस के विधायक भंवरलाल शर्मा ने वार्तालापों की तीनों रिकॉर्डेड ऑडियो क्लिप्स मीडिया को भेजने और वायरल करने के लिए स्वयं ने आपको दी और आपने मुझे! आपने कभी किसी का कोई फोन टैप नहीं करवाया।

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का बयान
बीजेपी के शासन में किसी की फोन टैपिंग नहीं हो रही है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। किरोड़ीलाल मीणा के आरोप निराधार हैं। वहीं, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा, ये पूरा मामला निराधार है। भजनलाल सरकार में किसी मंत्री-विधायक का फोन टैप नहीं हो रहा। इस तरह के कृत्य पिछली अशोक गहलोत सरकार के समय हुए थे, जब उनकी सरकार में डिप्टी सीएम और विधायकों के फोन टैप किए गए थे। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। सरकार के विकास कार्यों से विपक्ष घबराया हुआ है, किरोड़ीलाल मीणा का वीडियो की संदिग्ध है।

Back to top button