राजस्थान: फिर जम गया फतेहपुर, 1.1 डिग्री रहा पारा, अब बारिश-ओलावृष्टि के आसार

राजस्थान में बीते 24 घंटों में पारा तेजी से लुढ़ गया। फतेहपुर एक बार फिर से जमाव बिंदू पर पहुंच गया। वहीं, मौसम विभाग ने कल से प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी कर दी है।

प्रदेश जबरदस्त शीतलहर की चपेट में है। वहीं, 10 जनवरी से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कई शहरों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी कर दी गई है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में पारा तेजी से लुढ़का है। फतेहपुर में पारा जमाव बिंदू के निकट पहुंच चुका है। यहां बुधवार का न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, मौसम विभाग ने अभी न्यूनतम तापमान में 2से 4 डिग्री तक की गिरावट का अनुमान और जताया है।

प्रदेश में 13 शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। फतेहपुर 1.1, नागौर 1.7, माउंट आबू 1.2 डिग्री तापमान के साथ बुधवार को सबसे ठंडे इलाके रहे। सुबह के दौरान कई शहरों में घना कोहरा छाया रहा। हालांकि, रात को सर्दी बढ़ने के साथ दिन के अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से एक्टिव होने के साथ उत्तरी ठंडी हवाओं का प्रभाव कम होगा। इससे दो दिन बीकानेर, भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में बादल छाने और मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार मावठ के बाद प्रदेश में तापमान में तेजी से गिरावट आएगी। रात्रि के साथ दिन का तापमान भी कम होगा। पश्चिमी विक्षोभ 11 जनवरी को सबसे ज्यादा एक्टिव रहेगा। नागौर, सीकर, चूरू, झुंझुनू, अलवर और भरतपुर में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। वहीं, जयपुर, अजमेर, दौसा, करौली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमान में येलो अलर्ट है। अजमेर में बुधवार को इस सीजन की तीसरी सबसे सर्द रात रही।

Back to top button