राजस्थान : सात विधानसभा सीटों के लिए 94 प्रत्याशियों ने नाम दाखिल किए
कल नामांकन के अंतिम दिन प्रदेश की सातों सीटों के उपचुनावों के लिए 94 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए, कुल नामांकनों की संख्या 118 रही, जिनमें सबसे ज्यादा नामांकन दौसा से किए गए।
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब तक कुल 118 नामांकन दाखिल किए गए हैं। अंतिम दिन शुक्रवार को 94 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे। इनमें सबसे ज्यादा दावेदार दौसा से खड़े हुए हैं। दौसा में कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं, वहीं सलूंबर में सबसे कम 7 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा।
30 तक होगी नाम वापसी
जमा किए गए नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। कुल 94 प्रत्याशियों की ओर से प्रस्तुत नामांकन-पत्रों की कुल संख्या 118 है, जिनकी संवीक्षा सोमवार 28 अक्टूबर को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की जाएगी। ईवीएम के माध्यम से मतदान 13 नवंबर को होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी।