कोलकाता में राजभवन की निगरानी की जा रही है राजभवन सर्विलांस पर है ऐसा कैसे हो सकता है: राज्यपाल ओपी धनखड़
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ओपी धनखड़ ने सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि कोलकाता में राजभवन की निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें भारी मन से कहना पड़ रहा है कि राजभवन सर्विलांस पर है, उन्होंने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है.
राज्यपाल ओपी धनखड़ ने कहा कि वो किसी हालत में भी सर्विलांस को बर्दाश्त नहीं करेंगे, और जिन्होंने ऐसा किया उन्हें सजा मिलनी चाहिए.
ओपी धनखड़ ने कहा कि सर्विलांस से जुड़ी एक लिस्ट राजभवन ने तैयार की है जिसे उनके परमिशन के बाद जारी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने एक गंभीर जांच की शुरुआत कर दी है ताकि सच्चाई सामने आ सके.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का नाम लिए बिना राज्यपाल ओपी अनखड़ ने कहा कि वे किसी भी हालत में सर्विलांस बर्दाश्त नहीं करेंगे और जिन्होंने ऐसा किया है उन्हें सजा मिलनी चाहिए.