दो किमी ऊंचा उठा बाली के ज्वालामुखी से राख का गुबार

इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर ज्वालामुखी से राख निकलनी फिर शुरू हो गई है। यह आसमान में करीब दो किलोमीटर ऊपर तक उठ रही है। इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट (सर्वोच्च स्तर से एक पायदान नीचे) को बरकरार रखा गया है।ज्वालामुखी

इंडोनेशिया की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के सूचना निदेशक सुतोपो पूर्वो नुग्रोहो ने बताया कि ज्वालामुखी में ताजा विस्फोट शुक्रवार सुबह हुआ और इससे निकल रही राख पश्चिम की ओर फैल रही है। इसकी वजह से बाली से 40 किमी दूर लंबोक द्वीप के हवाईअड्डे पर विमानों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है।

इसे भी पढ़े: कांगो में हुआ संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों पर हमला, 14 की मौत

ज्ञात हो कि ज्वालामुखी माउंट अगुंग में 21 नवंबर को विस्फोट शुरू हुआ था। तब इससे निकली राख और धुएं के गुबार की वजह से बाली हवाईअड्डे को कई दिन तक बंद करना पड़ा था।

एहतियात के तौर पर ज्वालामुखी के नजदीक के इलाकों से करीब एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इस ज्वालामुखी में पिछली बार 1963 में बड़ा विस्फोट हुआ था। तब इससे निकले लावा की चपेट में आने से 1600 लोग मारे गए थे।

Back to top button